Logo

SSC CGL Direction sense questions-2

  1. If South–East is changed to North and North–East to West and so on, then what will come in place of South?

यदि दक्षिण – पूर्व को उत्तर में परिवर्तित कर दिया जाए, और उत्तर–पूर्व को पश्चिम में और इसी प्रकार आगे और भी किया जाए तो दक्षिण के स्थान पर क्या आएगा ?

Options:

1) South–West

दक्षिण – पश्चिम

2) North–East

उत्तर – पूर्व

3) South–East

दक्षिण – पूर्व

4) North–West

उत्तर – पश्चिम

Correct Answer: North–East

उत्तर – पूर्व

 

  1. A driver left his village and drove North for 20 km after which he stopped for breakfast. Then he turned left and drove another 30 km, when he stopped for lunch. After some rest, he again turned left and drove 20 km before stopping for evening tea. Once more he turned left and drove 30 km to reach the town where he had supper. After evening tea, in which direction did he drive?

एक ड्राईवर अपने गाँव से चला और 20 कि.मी. उत्‍तर की ओर जाने के बाद जलपान के लिए रुका। फिर वह बाएं मुड़ गया और 30 कि.मी. और चलने के बाद भोजन के लिए रुका। कुछ और विश्राम के बाद वह फिर बाएं मुड़ा और शाम की चाय के लिए रूकने से पहले 20 कि.मी. और चला। वह एक बार फिर बाएं मूड़ा और 30 कि.मी. चलकर उस कस्‍बे में पहुँच गया जहाँ उसने रात्रि-भोज किया । शाम की चाय के बाद वह किस दिशा में चला था?

Options:

1) West

पश्चिम

2) East

पूर्व

3) North

उत्‍तर

4) South

दक्षिण

Correct Answer: East

पूर्व

 

  1. Anitha walked 20 km towards north. Then she turned right and walked 30km. Then she turned right and travelled 35 km. Then she moved left and walked 15 km. Finally she turned left and walked 15 km. In which direction was she from the starting point? 

अनिता 20 किलोमीटर उत्तर की ओर चली। फिर वह दाँए मुड़कर 30 किलोमीटर चली, फिर से वह दाँए मुड़कर 35 किलोमीटर चली। फिर वह बाँए मुड़ी और 15 किलोमीटर चली। वह प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है ?

Options:

1) South

दक्षिण

2) North

उत्तर

3) East

पूर्व

4) West

पश्चिम

Correct Answer: East

पूर्व

 

  1. Rana walks 20 m straight in north direction and 20 m to the right. Then every turning to his left he walks 5, 25 and 25 metres respectively. How far is he from his starting point now?

राणा उत्तर दिशा में 20 मीटर सीधे और फिर 20 मीटर दांए मुड़कर चलता है। फिर हर बार बांए मुड़कर क्रमशः 5, 25 और 25 मीटर चलता है। आरम्भिक स्थान से वह कितनी दूर है ?

Options:

1) 5 m

5 मीटर

2) 20 m

20 मीटर

3) 25 m

25 मीटर

4) 30 m

30 मीटर

Correct Answer: 5 m

5 मीटर

 

  1. Rema walked 10kms south and turned right and walked 5kms. Then again she turned right and walked 10kms. Then she turned left and walked 10kms. How many kms will rema have to walk to reach the starting point?

रमा 10 कि.मी. दक्षिण दिशा की ओर चली और फिर दाहिने मुड़ कर 5 कि.मी. चली। वह फिर दाहिने मुड़कर 10 कि.मी. चली, फिर बायें मुड़ी और 10 कि.मी. चली । जिस बिन्दु से उसने चलना आरंभ किया था, उस तक पहंचने के लिए रमा को कितने किलोमीटर चलना पडेगा ?

Options:

1) 25 km

25 कि.मी.

2) 20 km

20 कि.मी.

3) 5 km

5 कि.मी.

4) 15 km

15 कि.मी.

Correct Answer: 15 km

15 कि.मी.

 

  1. A man walks 5 kilometre towards South and then turns to the right. After walking 3 kilometre, he turns to the left and walks 5 kilometre. Now in which direction is he from the starting point?

एक आदमी 5 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाता है । फिर दाहिने घूमकर 3 किलोमीटर चलता है। वह बायें घूमकर 5 किलोमीटर चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिंदु से किस दिशा में है?

Options:

1) West

पश्चिम

2) South

दक्षिण

3) North-East

उत्तर-पूर्व

4) South-West

दक्षिण-पश्चचिम

Correct Answer: South-West

दक्षिण-पश्चचिम

 

  1. Deepu started his journey from A and moves 2 km towards South, then he turns right and moves ½ kilometre. Again he takes a right turn and walks 2 km. Now he takes a left turn and walks 3 km more. How far he is from the starting point?

दीपू ने अपनी यात्रा A से आरंभ की, और वह दक्षिण की ओर 2 कि.मी. चला। फिर वह दाहिने मुड़ कर 1/2 कि.मी. चला। तत्पश्चात वह पुनः दाहिने मुड़ कर 2 कि.मी. चला । फिर वह बायें मुड़ कर 3 कि.मी. और चला। वह उस बिन्दु से कितना दूर है, जहां से उसने अपनी यात्रा आरंभ की थी ?

Options:

1) 3.5 km

3.5 कि.मी.

2) 2.5 km

2.5 कि.मी.

3) 7.5 km

7.5 कि.मी.

4) 1.5 km

1.5 कि.मी.

Correct Answer: 3.5 km

3.5 कि.मी.

 

  1. Prem starts to school from his house and walks 400 metres towards north, turns left and walks 100 metres, turns left and walks 200 metres, turns left and walks 100 metres. How far he is away from his house?

प्रेम अपने घर से स्कूल के लिए निकला और उत्तर की ओर 400 मीटर चला, फिर बायें मुड़कर 100 मीटर चला, और फिर बायें मुड़कर 200 मीटर चला। अंत में वह फिर से बायें मुड़ा और 100 मीटर चला। अब वह अपने घर से कितनी दूर है ?

Options:

1) 100 m

100 मीटर

2) 300 m

300 मीटर

3) 200 m

200 मीटर

4) 250 m

250 मीटर

Correct Answer: 200 m

200 मीटर

 

  1. Deepak starts walking straight towards east. After walking 75 metres, he turns to the left and walks 25 metres straight. Again he turns to the left, walks a distance of 40 metres straight, again he turns to the left and walks a distance of 25 metres. How far is he from the starting point?

दीपक पूर्व की ओर चलना शुरु करता है। 75 मीटर चलने के बाद वह बांए मुड़ता है और 25 मीटर सीधा चलता है। फिर से वह बांए मुड़ता है और 40 मीटर सीधे चलता है। वह फिर से बांए मुड़ता है और 25 मीटर चलता है। वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?

Options:

1) 35 m

35 मीटर

2) 50 m

50 मीटर

3) 115 m

115 मीटर

4) 140 m

140 मीटर

Correct Answer: 35 m

35 मीटर

 

  1. Ajit, starting from a fixed point, goes 10 m towards North and then after turning to his right he goes 10 m. Then he goes 5,10 and 10 meters after turning to his left each time. How far is he from his starting point?

अजीत एक निश्चित बिन्‍दु से चलना शुरू करके उत्तर की ओर 10 मीटर चलता है, फिर दायीं ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है। फिर वह हर बार अपने बायीं ओर मुड़कर 5,10 और 10 मीटर चलता है। वह उस बिन्‍दु से कितना दूर है जहां से उसने चलना प्रारम्‍भ किया था ?

Options:

1) 15 m

15 मी.

2) 10 m

10 मी.

3) 5 m 

5 मी.

4) 3 m

3 मी.

Correct Answer: 5 m 

5 मी.