Logo

SSC CGL Direction sense questions-1

  1. Ramesh starts his journey by walking 2 kilometres towards North. Then he takes a right turn and walks 1 kilometre. Again takes a right turn and walks 2 kilometre. Now which direction is he facing?

रमेश 2 किलोमीटर उत्तर की ओर चला, फिर वह दाहिने घूमकर 1 किलोमीटर चला फिर वह दाहिने घूमा और 2 किलोमीटर चला। अब उसका चेहरा किस दिशा में है ?

Options:

1) East

पूर्व

2) West

पश्चिम

3) South

दक्षिण

4) North

उत्तर

Correct Answer: South

दक्षिण

 

  1. P, Q, R and S are playing a game of carrom. P, R and S, Q are partners. 'S' is to the right of 'R'. If 'R' is facing West, then 'Q' is facing which direction?

P,Q, R और S कैरम खेल रहे हैं। P, R और S,Q जोड़ीदार हैं। S, R के दाहिनी ओर बैठा है। यदि R का चेहरा पश्चिम की ओर हो, तो Q का चेहरा किस दिशा में है ?

Options:

1) North

उत्तर

2) South

दक्षिण

3) East

पूर्व

4) West

पश्चिम

Correct Answer: North

उत्तर

 

  1. Sham goes to his friend's house that is straight 10 Km from his house. On his way back, he takes a right turn and walks 2 Km and again takes a right turn and walks for 10 Km before he takes a right turn again. How much distance is Sham still away from his house?

श्‍याम अपने मित्र के घर जाता है जो उसके घर से सीधा 10 कि.मी. दूर है। वापस लौटते समय वह दांए मुड़कर 2 कि.मी. चलता है और दांए मुड़ जाता है।फिर से दांए मुड़ने से पहले वह 10 कि.मी. चलता है। श्‍याम अभी भी अपने घर से कितनी दूरी पर है ?

Options:

1) 10 Km

10 कि.मी.

2) 8 Km

8 कि.मी.

3) 12 Km

12 कि.मी.

4) 2 Km

2 कि.मी.

Correct Answer: 2 Km

2 कि.मी.

 

  1. One morning, Raju walked towards the sun. After some time he turned left and again to his left. Which direction is he facing?

एक सुबह राजू सूर्य की ओर चला। कुछ देर के बाद वह बाएं घूमा और फिर अपने बाएं घूमा । उसका मुँह किस दिशा की ओर है?

Options:

1) North

उत्तर

2) South

दक्षिण

3) East

पूर्व

4) West

पश्चिम

Correct Answer: West

पश्चिम

 

  1. If North is called North west , West is called South west , South is called South east and so on . A person walks straight from South west to North east and then turns left . Walks straight and again turns left . Now at what direction he is facing ?

यदि उत्तर को उत्तर-पश्चिम कहा जाए, पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम कहा जाए, दक्षिण को दक्षिण-पूर्व कहा जाए और इत्यादि । एक व्‍यक्ति दक्षिण-पश्चिम से सीधा उत्तर-पूर्व की ओर जाए और फिर बायें मुड़े, फिर सीधे चल कर दोबारा बायें मुड़े, तो वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?

Options:

1) South

दक्षिण

2) North east

उत्तर-पूर्व

3) North

उत्तर

4) South west

दक्षिण-‍पश्चिम

Correct Answer: South west

दक्षिण-‍पश्चिम

 

  1. Rajesh walks 2 km to south, then turns north-east, and walks 3 km. Then he turns south and walks 2 kms. Then he turns west and walks 4 kms. Finally, he turns north-west and walks 5 kms. In which direction is he from his starting point?

राजेश दक्षिण की ओर 2 कि.मी. चलता है, और फिर उत्तर - पूर्व की ओर मुड़कर 3 कि.मी. चलता है। उसके बाद वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 कि.मी. चलता है। फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 4 कि.मी. चलता है। अंत में वह उत्तर-पश्चिम की तरफ मुड़ता है, और 5 कि.मी. चलता है। वह शुरुआती स्थान से किस दिशा में है ?

Options:

1) North-west

उत्तर-पश्चिम

2) North-east

उत्तर-पूर्व

3) Souh-east

दक्षिण-पूर्व

4) South-west

दक्षिण-पश्चिम

Correct Answer: North-west

उत्तर-पश्चिम

 

  1. Ashok went 8 kms south and turned west and walked 3 kms. Again he turned north and walked 5 kms. He took a final turn to east and walked 3 kms. In which direction was Ashok from the starting point?

अशोक 8 कि.मी. दक्षिण की ओर चला और पश्चिम की ओर मुड़कर 3 कि.मी. चला। फिर वह उत्तर की ओर मुड़ा और 5 कि.मी. चला। अन्त में वह पूर्व दिशा की ओर मुड़ा और 3 कि.मी. चला। अशोक प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में था ?

Options:

1) East

पूर्व

2) North

उत्तर

3) West

पश्चिम

4) South

दक्षिण

Correct Answer: South

दक्षिण

 

  1. Rohan walks a distance of 3 kms towards North, then turns to his left and walks for 2 kms. He again turns left and walks for 3kms. At this point he turns to his left and walks for 3 kms. How far is he from the starting point?

रोहन उत्तर की ओर 3 कि.मी. की दूरी तय करता है, तब अपने बाईं ओर मुड़कर 2 कि.मी. तक चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 3 कि.मी. तक चलता है। इस स्थान से वह फिर बाईं ओर मुड़कर 3 कि.मी. चलता है। अब वह अपने आरम्भिक स्थान से कितने कि.मी. दूर है ?

Options:

1) 5 kms

5 कि.मी.

2) 3 kms

3 कि.मी.

3) 2 kms

2 कि.मी.

4) 1 km

1 कि.मी.

Correct Answer: 1 km

1 कि.मी.

 

  1. A girl walks 30m towards south, thn turning to her right she walks 30m, then turning to her left, she walks 20m, again she turns to her left and walks 30m. How far is she from her initial position?

एक लड़की दक्षिण की ओर 30 मीटर चलती है, फिर वह दाहिनी ओर मुड़कर 30 मीटर चलती है। फिर बायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चलती है। फिर से दोबारा बायीं ओर मुड़कर 30 मीटर चलती है। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है ?

Options:

1) 20 mtr

20 मीटर

2) 30 mtr

30 मीटर

3) 50 mtr

50 मीटर

4) 60 mtr

60 मीटर

Correct Answer: 50 mtr

50 मीटर

 

  1. Rita travelled 35 Km from a point towards South and then turned left and travelled 20 Km and finally turned left again and travelled 35 Km. In which direction is she from the starting point?

रीटा एक बिन्दु से दक्षिण की ओर 35 कि.मी. चली और फिर बायें घूमी और 20 कि.मी. चली, दोबारा बायें घूमी और 35 कि.मी. चली। शुरुआती बिन्दु से वह अब किस दिशा में खड़ी है ?

Options:

1) East

पूर्व

2) West

पश्चिम

3) North

उत्तर

4) South

दक्षिण

Correct Answer: East

पूर्व