Logo

Quantitative aptitude practice paper-7

  1. A merchant changed his trade discount from 25% to 15%. This would increase selling price by 

किसी व्यापारी ने अपने व्यवसायी बट्टे की दर 25% से 15% कर दी। इससे विक्रय मूल्य में कितनी वृद्धि होगी ?

Options:

1) 3⅓%

2) 6⅙%

3) 13⅓%

4) 16⅓%

Correct Answer: 13⅓%

 

  1. If a certain amount is fully distributed among A, B & C in such a way that A receives 1/2 of the amount, B receives 1/3 of the amount and C receives Rs. 1200, then how much money would A receive

यदि कोई निश्चित राशि A,B और C में पूरी तरह इस प्रकार वितरित की जाती है कि A को राशि का 1/2 भाग, B को राशि का 1/3 भाग और C को Rs. 1200 मिलते है तो A को कितनी राशि मिलेगी ?

Options:

1) 4000

2) 1600

3) 3600

4) 1800

Correct Answer: 3600

 

  1. The price of a chair is Rs. 500. It has been sold at two successive discounts of 10% each. What is its selling price?

एक कुर्सी की कीमत Rs. 500 है। इसे 10% की दो क्रमागत छूटों पर बेचा गया। उसका विक्रय मूल्‍य क्‍या है ?

Options:

1) Rs. 400

2) Rs. 405

3) Rs. 415

4) Rs. 425

Correct Answer: Rs. 405

 

  1. A shop keeper earns a profit of 12% on selling a book at 10% discount on the printed price. The ratio of cost price to the printed price of the book is

एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद 12% लाभ आर्जित करता है। पुस्तक के क्रय मूल्य और अंकित मूल्य के बीच अनुपात बताइए ?

Options:

1) 45:56

2) 50: 61

3) 99: 125

4) None of these

इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: 45:56

 

  1. While selling a shirt, a shopkeeper gives a discount of 7%. If he gives discount of 9% he earns Rs. 15 less on profit. The market price of the shirt is :-

एक कमीज़ बेचने पर दुकानदार 7% की छूट देता है। यदि वह 9% की छूट देता है, तो उसेRs. 15 कम का लाभमिलते है। कमीज़ का बाजार मूल्य कितना है ?

Options:

1) 712

2) 787

3) 750

4) 697

Correct Answer: 750

 

  1. A watch is listed for Rs.230 and is sold at a discount of 12%, then the sale price of the watch is

एक घड़ी का मूल्‍य Rs. 230 है। वह 12% की छूट पर बेची जाती है, तो घड़ी का ब्रिकी मूल्‍य कितना होगा ?

Options:

1) Rs.27.6

2) Rs.276

3) Rs.202.4

4) Rs.257.6

Correct Answer: Rs.202.4

 

  1. If two circles touch each other internally. The greater circle has its radius as 6 cm and the distance between the centres of the circles is 2 cm. The radius of the other circle is

दो वृत्‍त अन्‍दर से एक-दूसरे को स्‍पर्श करते है। बडे वृत्‍त की त्रिज्‍या 6 से.मी. है और वृत्‍तों के केन्‍द्रों के बीच की दूरी 2 से.मी. है तो दूसरे वृत्‍त की त्रिज्‍या कितनी है?

Options:

1) 3 cm

3 से.मी.

2) 4 cm

4 से.मी.

3) 2 cm

2 से.मी.

4) 5 cm

5 से.मी.

Correct Answer: 4 cm

4 से.मी.

 

  1. Two consecutive discounts x% and y% is equivalent to the discount

X% और Y% की क्रमवार छूट निम्नलिखित में से किस छूट के समान होगी ?

Options:

1)

2)

3)

4)

Correct Answer:

 

  1. In a school there are 1500 students, 44% of them are girls. Monthly fee of each boy is Rs.540 and fee of each girl is 25% less than that of a boy. The sum of fees of boys & girl is 

एक स्‍कूल में 1500 छात्र हैं। उनमें से 44% लड़कियॉं हैं। प्रत्‍येक लड़के की मासिक फीस Rs.540 है और प्रत्‍येक लड़की की फीस लड़के की फीस से 25% कम है। लड़कों और लड़कियों की फीस का योग क्‍या है ?

Options:

1) Rs.720600

2) Rs.720800

3) Rs.720900

4) Rs.721000

Correct Answer: Rs.720900

 

  1. The ratio of the ages of two boys is 3:4. After 3 years, the ratio will be 4:5.The ratio of their ages after 21 years will be

दो लड़कों की आयु का अनुपात 3:4 है। 3 वर्ष बाद यह अनुपात 4:5 हो जाता है। 21 वर्ष के बाद उनकी आयु में क्‍या अनुपात होगा ?

Options:

1) 14:17

2) 17:19

3) 11:12

4) 10:11

Correct Answer: 10:11

 

  1. The shopkeepers announce the same price of Rs. 700 for a sewing machine. The first offers successive discounts of 30% and 6% while the second offers successive discounts of 20% and 16%. The difference in their selling price is 

दो दुकानदार सिलाई मशीन की एक समान कीमतRs. 700 घोषित करते हैं। पहला दुकानदार 30% और 6% की दो क्रमिक छूट देता है जबकि दूसरा 20% और 16 % की क्रमिक छूट देता है। उनके बिक्री मूल्य में कितना अंतर है ?

Options:

1) Rs. 9.8

2) Rs. 16.8

3) Rs. 22.4

4) Rs. 36.4

Correct Answer: Rs. 9.8

 

  1. A car travels 80 km in 2 hours and a train travels 180 km in 3 hours . The ratio ofspeed of the car to the train is

एक कार 2 घण्‍टे में 80 कि.मी. की यात्रा करती है और एक रेलगाड़ी 3 घण्‍टे में 180 कि.मी. की यात्रा करती है। कार की रेलगाड़ी से चाल का अनुपात क्‍या है ?

Options:

1) 2:3

2) 3:2

3) 3:4

4) 4:3

Correct Answer: 2:3

 

  1. Two successive discounts of 10% and 20% are equivalent to a single discount of

10% तथा 20% की दो क्रमवार छूट किस एकमात्र छूट के समतुल्य है ?

Options:

1) 28%

2) 27%

3) 25%

4) 30%

Correct Answer: 28%

 

  1. The marked price is 10% higher than the cost price . A discount of 10% is given to the marked price . In this kind of sale the seller

अंकित मूल्य क्रय मूल्य से 10% अधिक है। अंकित मूल्य पर 10% की छूट दी गई है। इस प्रकार की बिक्री में विक्रेता को -

Options:

1) bears no gain , no loss

ना तो लाभ है और ना हानि है

2) gains

लाभ है

3) loses 1%

1% की हानि है

4) None of these

इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: loses 1%

1% की हानि है

 

  1. If the ratio of two numbers is 1:5 and their product is 320, then the difference between the squares of these two numbers is

यदि दो संख्‍याओं का अनुपात 1:5 हो ओर उनका गुणनफल 320 हो, तो इन दो संख्‍याओं के वर्गों के बीच अंतर कितना होगा ?

Options:

1) 1024

2) 1256

3) 1536

4) 1435

Correct Answer: 1536

 

  1. Two adjacent sides of a parallelogram are 21 cms and 20 cms. The diagonal joining the end points of these two sides is 29 cms. The area of the parallelogram (in sq.cms) is

एक समांतर चतुर्भुज की दो आसन्‍न भुजाऍं 21 से.मी. और 20 से.मी. की है। इन दोनो भुजाओं के सिरों को जोड़ने वाला विकर्ण 29 से.मी.है। समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना ( वर्ग से.मी.) होगा ?

Options:

1) 240

2) 120

3) 210

4) 420

Correct Answer: 420

 

  1. At what percentage above the cost price must an article be marked so as to gain 33% after allowing a customer a discount of 5%?

किसी वस्तु के क्रय मूल्य से ऊपर कितने प्रतिशत उसकी अंकित कीमत रखी जाए कि ग्राहक को 5% की छूट देने के पश्चात दुकानदार को 33% का लाभ हो ?

Options:

1) 40%

2) 45%

3) 35%

4) 47%

Correct Answer: 40%

 

  1. A shopkeeper marks his goods 50% more than the cost price and allows a discount of 25%. His profit or loss percentage is:

एक दुकानदार अपनी वस्‍तुओं पर लागत मूल्‍य से 50% अधिक मूल्‍य अंकित करता है और 25% की छूट देता है। उसका लाभ या हानि प्रतिशत कितना होगा ?

Options:

1) 37.5%

2) 25.5%

3) 12.5%

4) 25%

Correct Answer: 12.5%

 

  1. The ratio of number of boys and girls in a school of 720 students is 7 : 5 . How many more girls should be admitted to make the ratio 1 : 1 ?

एक स्‍कूल में 720 छात्रों में लड़कों और लड़कियों की संख्‍या का अनुपात 7:5 है। 1:1 का अनुपात रखने के लिए कितनी और लड़कियों को भर्ती करना होगा ?

Options:

1) 90

2) 120

3) 220

4) 240

Correct Answer: 120

 

  1. The reciprocals of the squares of the numbers 1½ and 1⅓ are in the ratio 

1½ और 1⅓ के वर्गो के व्‍युत्‍क्रम किस अनुपात में होंगे ?

Options:

1) 64 : 81

2) 8 : 9

3) 81 : 64

4) 9 : 8

Correct Answer: 64 : 81